UP News: BJP ऑफिस में झाड़ू लगाने वाला कैसे बना जिलाध्यक्ष? जानिए संजय मिश्रा के करियर की सबसे बड़ी जीत का राज

यूपी के बलिया जिले में संजय मिश्रा ने भाजपा से जिलाध्यक्ष बनकर सभी चौंका दिया है. संजय मिश्रा ने बताया है कि पहले वह इसी ऑफिस में झाडू लगाया करते थे.