title: Bihar Violence-किसी हिंसा या दंगे का हिस्सा बनना पड़ेगा, दंगों पर क्या है कानून?
बिहार और पश्चिम बंगाल रामनवमी से हिंसा की आग में जल रहे हैं. दोनों ही राज्यों में 30 मार्च को हिंसा हुई थी, तब से ही वहां तनाव चस रहा है. ऐसे में जानते हैं दंगों पर क्या है कानून? और अगर आप भी किसी उकसावे में आकर ऐसी किसी हिंसा या दंगे का हिस्सा बनते हैं तो क्या एक्शन हो सकता है?