Video: कार्तिक की 'भूल-भुलैया' में फिर गुम होने को तैयार फैंस!

बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ की मेकर्स ने Announcement कर दी है. कार्तिक आर्यन की इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. आपको बता दे कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने Instagram account से अपनी upcoming film ‘Bhool Bhulaiyaa 3 का,एक teaser शेयर किया हैं. जिसमे वो Rooh baba का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने इस टीजर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024’. इससे साफ जाहिर होता है कि ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म आने वाले साल में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.