Congress की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को Ashok Gehlot ने बताया 'ऐतिहासिक'

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) आज से शुरू होने जा रही है. इस पर बात करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, "राहुल गांधी ने बहुत ऐतिहासिक कदम उठाया है. इससे इतिहास बनेगा. देश के सामने जो चुनौतियां हैं उससे पूरा देश चिंतित है. संविधान की धज्जियां उड़ रहीं हैं. देशवासियों के सामने जो मूलभूत समस्याएं हैं, जैसे महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बिखराव, तानव, हिंसा ये समाप्त होनी चाहिए, इन हालातों में सामाजिक न्याय हर नागरिक को मिले इसके लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ये यात्रा शुरू कर रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं के ये संदेश पूरे देश में जाएगा."