Video: G20 के मेहमानों का बनारसी साड़ी नहीं, बुनकरों द्वारा बनाए गए इस खास अंगवस्त्रों से होगा स्वागत
G-20 के मेहमानों की बैठकें वाराणसी में भी होनी है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. उनका स्वागत बनारसी साड़ी के अलावा खास तरह के अंगवस्त्र से भी किया जाएगा, जिसे बनाने में यहां के बुनकर व्यस्त हैं , अलग-अलग रंगों और विभिन्न डिजाइन में अंगवस्त्र तैयार किए जा रहे हैं.