यूपी में फिर दो जगह ट्रेन पलटने की साजिश, एक जगह रेल ट्रैक पर रखा पिलर तो दूसरी जगह पत्थर, 16 साल का नाबालिग गिरफ्तार

Train Derail Conspiracy Fail: उत्तर प्रदेश में कई जगह रेल की पटरी पर सिलेंडर से लेकर लोहे के खंभे तक रखकर ट्रेन पलटने की साजिश पिछले एक-दो महीने में कई जगह हो चुकी है. अब महोबा और बलिया जिलों में दो अलग-अलग साजिश एक दिन में पकड़ी गई है.