Delhi Air Pollution: दम घोटती जहरीली हवा से बचने के लिए Home, Office में लगाएं ये Indoor Plants
Delhi Air Pollution Indoor Plants: सर्दियों के आने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों प्रदूषण (Air Pollution) एक गंभीर समस्या है. AQI स्तर 400 के (AQI 400) पार बना हुआ है, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है. इस मौसम में कई लोग सांस संबंधी समस्याओं (Breathing Problems) से ग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में जहरीली हवा से बचने के लिए आप अपने घर, ऑफिस (Home, Office) में इन इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) को लगा सकते हैं. देखें पूरी वीडियो.