Video: Atiq Family Reaction- 'अतीक' के रिश्तेदार भी 'अतीक' से थे परेशान, Atiq Ahmed पर किया बड़ा खुलासा
अतीक अहमद और उनके बेटे अली द्वारा अपने ऊपर की गई हिंसा और यातना को याद करते हुए यूपी के प्रयागराज के रहने वाले जीशान ने कहा कि "वह (अतीक अहमद) मेरे भाई के बहनोई (साडू) थे. लेकिन हमने कभी उनके साथ कोई संबंध नहीं रखा, मैं रियल एस्टेट कारोबार में था. जैसे ही मैंने जमीन के कारोबार में प्रवेश किया, उन्होंने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मैं अंत तक उनके खिलाफ लड़ूंगा.