Video: डोपिंग क्या और कैसे होती है? खेल की दुनिया में इस्तेमाल होने वाले इस शब्द की पूरी जानकारी

Doping, खेल की दुनिया में ये नाम काफी कॉमन है. 28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले भारत की स्प्रिंटर धनलक्ष्मी और ट्रिपल जंपर एश्वर्या बाबू डोप टेस्ट में फेल हो गईं, जिससे भारत को झटका लगा है. तो आइए समझते हैं क्या होती है डोपिंग, कैसे और कितनी तरह से की जाती है, और इसको पकड़ने के लिए डोप टेस्ट कैसे और कौन करता है?