Video: जब अपने 'जिगरी' से मिला सारस, आरिफ को देख एकदम से उछल पड़ा, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में आरिफ और सारस की दोस्ती सुर्खियों में बनी है। जिसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति भी हुई है। मंगलवार को आरिफ ने विधायक अमिताभ वाजपेई के साथ कानपुर चिड़ियाघर जाकर सारस से मुलाकात की है। आरिफ को देखते ही सारस पहचान गया, वो अपने बाड़े फड़फड़ाने लगा। उसकी बेचैनी देखकर आरिफ और आसपास मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।