Gandi Baat में इस एक्ट्रेस के Lesbian Scene ने बटोरी थी सुर्खियां, महीनों तक झेली थी पापा की नाराजगी
Alt Balaji bold actress: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एडल्ट कंटेंट हमेशा सुर्खियों में रहता है. फिर बात हो ऑल्ट बालाजी एप की या उल्लू ऐप (Ullu App) की, दोनों जगह आपको एडल्ट कंटेट वाली वेब सीरीज देखने को मिलती हैं. इन ऐप पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिनमें बोल्ड सीन्स ने न सिर्फ लोगों के होश उड़ाए हैं बल्कि उन पर खूब बवाल भी हुआ है. ऐसी ही एक वेब सीरीज है 'Gandi Baat 2' जिसमें Anveshi Jain नजर आई हैं. इस सीरीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो के दीवाने हो गए हैं.