कहां है यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली ईरानी महिला Ahoo Daryaei?
तेहरान के प्रतिष्ठित इस्लामिक आज़ाद विश्वविद्यालय के अंदर बासिज पैरामिलिटरी फोर्स द्वारा परेशान की गई आहू दरयाई ने कैंपस के बाहर सिर्फ अंडरवियर में आकर अपना विरोध दर्ज किया. घटना के बाद से ही Ahoo Daryaei गायब है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस महिला के साथ ईरान ने क्या किया है?
Video: कर्नाटक हिजाब विवाद- शिक्षा पाना जरूरी, हिजाब की मजबूरी? | Analysis
हमारा देश विकसित समाज के तौर पर दो अलग-अलग विचारधारा के साथ बढ़ रहा है. एक तरफ हम गर्भपात जैसे संवेदनशील मामले पर किसी प्रगतिशील समाज की तरह सोचते हैं. वहीं दूसरी तरफ हिजाब के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के दो जज एकमत नहीं थे. दोनों के विचार, एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उनके तर्क ने स्कूल में हिजाब पहनना, सही या नहीं, इसमें उलझा दिया है.