Amravati Murder: केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन? NIA ने कोर्ट में किया दावा

Chemist Murder Case: अमरावती के केमिस्ट मर्डर की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. एजेंसी ने कोर्ट में दावा किया है कि आरोपियों के कनेक्शन आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं. पिछले महीने 21 जून को उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या चाकुओं से कई बार गोदकर कर दी गई थी. 

Amravati Murder: उमेश कोल्हे की हत्या की पूरी साजिश, दुकान की रेकी... साजिश की पूरी कहानी आई सामने

Chemist Murder Case: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे के मर्डर के पीछे की साजिश अब समने आ रही है. आरोपियों ने हफ्तों पहले से प्लानिंग शुरू कर दी थी और उसके लिए कोल्हे के दुकान आने-जाने के टाइम पर भी नजर रखी थी. पुलिस जांच में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. 

Amravati Chemist Murder: उमेश कोल्हे से आरोपी यूसुफ खान को 2 लाख रुपये की दवाएं ली थी उधार, 15 साल से थी दोस्ती

Amravati Murder Case: अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे मर्डर केस में नए तथ्य सामने आ रहे हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी यूसुफ़ खान ने उमेश से दो लाख रुपये की दवाएं उधार में ली थी. इतना ही नहीं जरूरत के वक्त कई बार उसने उमेश से पैसे उधार लिए थे. पुलिस ने फिलहाल मृतक की दुकान से डायरी जब्त की है और 2 साल के लेखा-जोखा की जांच कर रही है. 

Video: अमरावती हत्याकांड और उदयपुर मर्डर में क्या हैं समानताएं?

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर का गला रेतने के करीब हफ्ते भर पहले महाराष्ट्र के अमरावती में भी कुछ इसी तरह की घटना घटी थी. अमरावती में 21 जून को 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे का कत्ल कर दिया गया. वो अपनी दुकान से वापिस घर लौट रहे थे, कि तभी बाइक पर सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया, और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। हमलावरों ने इसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया था। क्या है अमरावती और उदयपुर हत्याकांड में 5 समानताएं?