Pawar Family में बढ़ रही है दरार, एक-दूसरे पर कर रहे राजनीतिक बयानबाजी

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में इस वक्त गुटबाजी अपने चरम पर है और एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी भी हो रही है. एनसीपी (NCP) में दरार के बाद से दोनों गुट के लोग एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने अपने भतीजे रोहित (Rohit Pawar) को बच्चा कहा था. इस पर पलटवार करते हुए अब एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष (NCP Working President) सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने अपने भाई (Ajit Pawar) को बूढ़ा कह दिया है. लगातार हो रही बयानबाजी के बाद अब इसके आसार नहीं दिख रहे हैं कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले दोनों धड़ों में कोई सुलह होगी. क्योंकि अजित पवार (Ajit Pawar) पहले ही कह चुके हैं कि अब उन्हें चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ की जरूरत नहीं है और सिर्फ उनका आशीर्वाद चाहते हैं.