भारत की सबसे घाटे वाली ट्रेन, Indian Railway को लगा चुकी 628800000 रुपये का फटका, कारण कर देगा हैरान
Indian Railway News: एकसमय घाटे में चलने वाला भारतीय रेलवे अब मुनाफा कमाता है, लेकिन एक ट्रेन अब तक 63 करोड़ रुपये का घाटा करा चुकी है. मजे की बात ये है कि दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन को देश की पहली निजी ट्रेन कहकर शुरू किया गया था.
Tejas Express: एलईडी स्क्रीन से बायो वैक्यूम टॉयलेट्स तक, जानिए इस शानदार ट्रेन में मिलती हैं कौन सी सुविधाएं
Tejas Express Projet: तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत भारतीय रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी शुरू करने के तहत की गई थी.