Agniveer Amritpal Singh को सेना ने क्यों नहीं दिया Guard of Honour?

19 साल के अमृतपाल सिंह दिसंबर 2022 में अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में अग्निवीर बने थे और जम्मू-कश्मीर में उन्हें तैनाती दी गई थी. लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत खुद को बंदूक की गोली से चोट लगने की वजह से हुई. सेना के अधिकारियों ने बताया है कि मौत की वजह के बारे में डिटेल में पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हो रही है. लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत के बाद सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया यानी की अमृतपाल को सैन्य अंतिम संस्कार नहीं मिला. मृतक अग्निवीर अमृतपाल पंजाब के मानसा जिले के गांव कोटली के रहने वाले थे. और उनके पिता ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं, जिस पर विवाद शुरू हो गया.