कौन थे अरबपति आगा खान? जिन्होंने धर्म, सेवा, शिक्षा और विरासत को दिया नया आयाम, दुनिया में छोड़ गए अमिट छाप
इस्माइली मुस्लिमों के 49वें इमाम और परोपकार में अग्रणी आगा खान IV का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. AKDN के जरिए उन्होंने वैश्विक कल्याण के लिए अनगिनत योगदान दिए. वे न सिर्फ एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक या अरबपति थे, बल्कि अपने महान कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे.