Taliban Rule: 'हथकड़ी, आंखों पर पट्टी और मारपीट', WION के जर्नलिस्ट अनस मलिक संग काबुल में क्या हुआ?
WION न्यूज के संवाददाता अनस मलिक का गुरुवार को काबुल में स्थानीय प्रोड्यूसर व ड्राइवर के साथ अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने वाले तालिबान की इंटेलिजेंस टीम थी. शुक्रवार को अनस को छोड़ दिया गया, लेकिन स्थानीय टीम अब भी कैद में है.