Ananya Panday ने बर्थडे फोटोज में छुपाया बॉयफ्रेंड का चेहरा, जानें कैसे खुला सीक्रेट
अनन्या पांडे(Ananya Panday) ने 30 अक्टूबर के दिन अपना 25वां जन्मदिन मनाया था. इस दिन की एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
Ananya Panday और Aditya Roy Kapur को पैप्स ने इस खास जगह पर किया स्पॉट, कैमरे के सामने चेहरा छिपाती दिखीं एक्ट्रेस
रुमर्ड कपल Aditya Roy Kapur और Ananya Panday को फिर एक बार पपराजी ने स्पॉट किया. दोनों को मुंबई में फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी के प्रोडक्शन हाउस ऑफिस के बाहर देखा गया.
Ananya Pandey संग शादी को लेकर क्या है Aditya Roy Kapur के प्लान्स? बोले-'कोई FOMO नहीं है, केवल JOMO है'
आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapur) ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात की है. बताया कि यह कोई फोमो नहीं हो, यह एक जोमो है.
छुट्टियां मना कर वापस लौटे आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, शर्माते हुए नजर आईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो
आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे(Ananya Pandey) बीते दिनों स्पेन घूमने गए थे. अब रूमर्ड कपल छुट्टियां मना कर वापस लौट चुके हैं और दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.