Pahalgam Attack: आचार्य प्रशांत का बड़ा बयान, बताया 'क्यों होता है भारत पर बार-बार हमला'
लेखक और वेदांत दार्शनिक आचार्य प्रशांत ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि यह हमला हमारे राष्ट्र पर हमला है. और वो चाहते हैं कि राष्ट्र भीतर से टूटे.और अगर हम अंधी और क्रुद्ध प्रतिक्रिया करेंगे तो उनके मंसूबों को ही साकार करेंगे... वो मानवता का ही शत्रु है... भारत राष्ट्र के आधार का शत्रु है... हमारा ये राष्ट्र कोई साधारण राष्ट्र नहीं है, दुनिया में जो सर्वोच्च आदर्श हो सकते हैं, उन आदर्शों की बुनियाद पर खड़ा हुआ राष्ट्र है... और ये बात बाहरी ताकतों को पसंद नहीं आती, इसलिए वो बार-बार हम पर हमले करते हैं... इसलिए ये जो पूरा खेल है... ये जो उनकी पूरी बेचैनी है, हमको समझनी होगी... और हमें उन आघातों के दर्द के कारण अपना आपा नहीं खो देना है...