यहां स्वीपर को मिल रही लाखों की सैलरी, ओवर शिफ्ट के 3,600 रुपये एक्स्ट्रा, फिर भी काम करने को राजी नहीं लोग

Australia के सिडनी स्थित सफाई कंपनी एब्सोल्यूट डोमेस्टिक ने सफाईकर्मियों के लिए कई पैकेज का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर यहां कोई काम करना चाहता है तो उसे 72 लाख से 1 करोड़ के बीच तक का पैकेज दिया जाएगा. दिन में केवल 8 घंटे काम करना होगा साथ ही हफ्ते में 2 दिन की छुट्टियां भी मिलेंगी.