Video: Russia-Ukraine war के बीच 9 मई की तारीख की चर्चा तेज, पुतिन की क्या है अगली रणनीति?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 9 मई की तारीख की खूब चर्चा हो रही है. 9 मई को रूस विजय दिवस मनाता है.इस दिन ही नाजियों की हार हुई थी. सोवियत संघ के दौर में विजय दिवस की परेड कभी-कभी हुआ करती थी. साल 1995 में राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने नाज़ी जर्मनी पर जीत की पचासवीं वर्षगांठ पर एक बार फिर से इस आयोजन में नयी जान फूंकी. इसके बाद व्लादिमीर पुतिन ने साल 2008 में इसे एक वार्षिक आयोजन की शक्ल दी. फिलहाल रूस अपने ही पड़ोसी देश यूक्रेन के साथ सैन्य संघर्ष कर रहा है. उसे अभी प्रत्याशित सफलता मिल नहीं पाई है. अब राष्ट्रपति पुतिन की अगली रणनीति पर सबकी निगाहें हैं