Sawan Shiv Puja: भगवान शिव पर भूलकर भी अर्पित न करें ये 5 चीजें, रुद्राभिषेक में रखें विशेष ध्यान, क्रोधित हो जाएंगे महादेव
सावन में शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लगी हुई है. हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने में जुटा है. लोग बेलपत्र से लेकर तरह तरह के फल फूल चढ़ा रहे हैं. इसबीच यही भी जान लें कि किन 5 चीजों को भोलेनाथ पर नहीं चढ़ाना चाहिए.