हिट हुआ 4 दिन काम और 3 दिन आराम का फॉर्मूला, अब 61 कंपनियां करने जा रही हैं लागू

चार दिन काम करने के इस ट्रायल रिपोर्ट के अनुसार लगभग 91 फीसदी कंपनियों ने इसे अपनाने के लिए हां कहा है.

Video : Employees को मिलेगा 3 दिन का Weekly Off और 4 दिन काम! लोगों से जानें उनकी राय

Britain में 4 Day Work Week का ट्रायल शुरु हो चुका है. तो क्या प्रोडक्विटी के नाम पर काम करने के दिनों को कम करना सही है, क्या सच में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने से कर्मचारियों का काम अच्छा होगा? तो डीएनए हिंदी के इस वीडियो में हमारी जनता जनार्दन से यहीं जानते हैं.