DNA Exclusive:पावर आते ही 'लवली' होती हैं महिलाएं, मिलिए शिवहर की सांसद से

महिला सांसद, सरपंचों और विधायकों के पतियों द्वारा उनके पदों का दुरुपयोग करने पर लवली लगभग हंसते हुए कहती हैं, वह पुराने जमाने की बात होगी आप लवली आनंद को ही देखिए.आज की महिलाएं सजग हैं और जैसे ही महिलाएं पावरफुल होती हैं उनके पति घर संभालते हैं, मैंने खुद कई घरों में देखा है.