Video: Independence Day 2022- जब Banking Sector में बजा था भारत का डंका

1949.. ये वो ऐतिहासिक साल है जब देश के संविधान को स्वीकार किया गया था.. जी हां हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. भारत के संविधान के आधार पर ही देश की संसद कानून बनाती है.. जिससे पूरे देश की व्यवस्था चलती है. तो आपको बता दें कि ये संविधान दिवस साल 1949 से ही जुड़ा है. क्योंकि 26 नवंबर 1949 को ही संविधान तैयार हो गया था. देश के संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा था, वो बात अलग है कि उसे लागू होने में दो महीने और लग गए, और 16 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया, जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.