डीएनए हिंदीः Yamaha ने अपने पॉपुलर तीन पहियों वाले स्कूटर Yamaha tricity 125 और tricity 155 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को सबसे पहले 2014 में ल़न्च किया था जिसके बाद से यह ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. अब इसके दो नए मॉडल्स को पेश किया गया है जिसमें Yamaha Tricity 125 की कीमत 4,95,000  येन (लगभग 3.1 लाख रुपये) और Tricity 155 की कीमत 5,56,000 येन (लगभग 3.54 लाख रुपये) है. 

Yamaha Tricity 125 और Tricity 155 का इंजन 

Yamaha tricity 125 और tricity 155 में इंजन के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलते हैं. कंपनी ने Tricity 125 में पहले की ही तरह 125cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Tricity 155 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बता दें कि ये वही इंजन है जिसे R15 में भी दिया जाता है. हालांकि Yamaha R15 में मिलने वाले इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि यह 18.1bhp की पावर जेनरेट करता है.इसके अलावा दोनों स्कूटर्स में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Yamaha Tricity 125 और Tricity 155 के फीचर्स

इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स की अगर बात की जाए तो कंपनी के Tricity रेंज में फ्रंट में 14 इंच के दो अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील मिलता है. इसका फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट हो जाता है जिससे कॉर्नर पर टर्न करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जिसमें फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इत्यादि जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

इन स्कूटरों को जापानी बाजार के लिए लॉन्च किया गया है जिसमें  Tricity 125 की बिक्री आगामी 28 फरवरी और Tricity 155 की बिक्री 14 अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yamaha tricity 125 and tricity 155 launched in Japan know price and features
Short Title
Yamaha Tricity: यमाहा के तीन पहियों वाले स्कूटर्स की हुई लॉन्चिंग, कीमत जानकर लग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
YAMAHA Tricity 125
Caption

YAMAHA Tricity 125

Date updated
Date published
Home Title

Yamaha Tricity: यमाहा के तीन पहियों वाले स्कूटर्स की हुई लॉन्चिंग, कीमत जानकर लग सकता है झटका