डीएनए हिंदीः Reliance Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बेहतरीन एनुअल प्लान पेश करते हैं. इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, डेटा और एसएमएस का भी लाभ मिलता है. लेकिन असल में आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है जिससे आप इन ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का लाभ ले सकें. इसलिए आज हम आपको इन कंपनियों के तीन ऐसे प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 1800 रुपये से भी कम है और इसमें आपको पूरे साल की वैलिडिटी के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं.
Vodafone-Idea Annual का 1799 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 एसएमएस मिलता है. इसके साथ ही इसमें आपको 24GB डेटा भी दिया जाएगा. वैलिडिटी की बात करें तो इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी आप एक बार रिचार्ज करा कर साल भर के लिए इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
Airtel का 1799 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान को आप सबसे बेहतर मान सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की होती है यानी आप पूरे एक साल तक इस प्लान का लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 SMS और 24GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही इसमें आपको Free Hello Tunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी दिया मिलेगा.
Jio का 1559 रुपये वाला प्लान
जियो के इस अफोर्डेबल पैक में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 SMS और 24GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 336 दिनों की है. प्लान में मिलने वाले 24 डेटा के खत्म होने के बाद आप 64kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एलिजिबल ग्राहक 5G स्पीड का मजा ले सकते हैं और इसके साथ ही इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity
और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jio और Vi नहीं Airtel दे रहा है इस प्लान में सबसे ज्यादा सुविधाएं और FREE कॉलिंग