डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली में हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 4 दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं सालाना होने वाली आम सभा के चलते जारी की गई है.जिसके कारण कई रास्तों को बंद करने की नौबत आ गई है और ऐसे में यदि आप कुछ खास रास्तों की तरफ जाना चाहते हैं तो आप पहले इस रिपोर्ट पर गौर करें. 

दरअसल, दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं वार्षिक आम सभा की शुरुआत की गए है. इसी के चलते कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इन रास्तों से गुजरने पर गई पाबंदियों के चलते दिल्ली में जगह जगह पर जाम लग सकता है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

Bihar: 7वीं के पेपर में कश्मीर को बताया अलग देश, सवाल पर छिड़ा विवाद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए में कहा है कि, ‘‘महासभा में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि सात होटल - द ललित, द इंपीरियल, शांगरी ला, ली मेरिडियन, द ओबेरॉय, हयात रीजेंसी और द अशोक में ठहरे हुए हैं और उनके प्रगति मैदान, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और हवाईअड्डा तक यात्रा करने की उम्मीद है। प्रतिनिधियों की यात्रा के दौरान सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के मकसद से विभिन्न यातायात उपाय किए गए हैं."

चोट के बाद शाहीन अफरीदी की धुआंधार वापसी, वीडियो देख कहेंगे- रोहित-विराट के लिए खतरा!  

ये रास्ते होंगे प्रभावित

कुछ रास्तों को बंद करने के अलावा कुछ रास्तों पर वाहनों की संख्या भी कम की गई हैं. इनमें अशोका रोड, जनपथ, फिरोज शाह रोड, बाराखंभा रोड, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्गशामिल हैं। वहीँ, पंचशील मार्ग, शांतिपथ, महात्मा गांधी मार्ग, महर्षि रमन मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर, गुड़गांव रोड, मेहराम नगर टनल, एरोसिटी और टी3 एप्रोच रोड पर भी यातायात के साधनों को रेगुलेट किया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Traffic Delhi affected for 4 days many roads will remain closed Interpol Mahasabha
Short Title
4 दिन तक प्रभावित रहेगा दिल्ली का ट्रैफिक, इंटरपोल महासभा के चलते बंद रहेंगे कई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic
Date updated
Date published
Home Title

4 दिन तक प्रभावित रहेगा दिल्ली का ट्रैफिक, इंटरपोल महासभा के चलते बंद रहेंगे कई रास्ते