डीएनए हिंदी: बिहार के किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग ने परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि अब पूरे विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके मुताबिक कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनके एक सवाल से ऐसा लग रहा है जैसे कि वे कश्मीर को भारत से अलग मानते हैं. बिहार शिक्षा बोर्ड ने सातवीं के पेपर में एक सवाल पूछ लिया जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कश्मीर कोई अलग देश हो.
यह भी पढ़ें: MP: दंगों में 12 साल के बच्चे ने की लूटपाट! मिला 2.9 लाख भरने का नोटिस
इस सवाल में बच्चों से पूछा गया कि अलग-अलग देश जैसे कि चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या जाता है. इसी सवाल ने उनके इस प्रश्नपत्र को सवालों के घेरे में ला दिया है. यह परीक्षा जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित की जा रही हैं. ये परीक्षाएं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद आयोजित करता है. बता दें कि यह गलती पहली बार नहीं है. इससे पहले 2017 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. तब भी यही सवाल पूछा गया था. उस वक्त इसे मानवीय भूल बताया गया लेकिन अब दो बार एक ही गलती लोगों को हजम नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें: हर साल 77 लाख लोगों को काट लेते हैं कुत्ते, 20 हजार से ज्यादा गंवाते हैं जान
इस मामले पर राजनीति भी गर्म हो गई है. बीजेपी नेता बिहार सरकार पर तंज कर रहे हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि यह घोर निंदनीय है और महागठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देने की कोशिश है. यह गलती से नहीं हुआ बल्कि नीतीश कुमार की साजिश का हिस्सा है. बच्चे जंगलराज पार्ट-2 का शिकार हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar: 7वीं के पेपर में कश्मीर को बताया अलग देश, सवाल पर छिड़ा विवाद