शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी और जोरदार फॉर्म के बाद से उन्हें टीम इंडिया का नया सुपरस्टार माना जा रहा है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पक्की मानी जा रही है. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल की धुआंधार पारी देखने के बाद उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है. दोनों की खेलने की शैली में एक बात तो कॉमन है कि दोनों ही बेधड़क अंदाज में गेंदबाजों का सामना करते हैं. हालांकि इसके अलावा एक और बड़ी समानता है. जानें क्या कहा संजय मांजरेकर ने.
Slide Photos
Image
Caption
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'जब मैंने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी क छक्के लगाते देखा था तो नोटिस किया कि वह सीधे बल्ले से लंबे छक्के लगाते हैं. उस वक्त मैंने कहा था कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूर तक जाएंगे. शुभमन गिल में भी मैंने वहीं खूबी देखी है.'
Image
Caption
अगर महेंद्र सिंह धोनी के खेलने की बात की जाए तो वह आगे बढ़कर सीधे बल्ले से शॉट्स खेलना पसंद करते थे. हेलीकॉप्टर शॉट उनका पसंदीदा था और यह क्रिकेट की डिक्शनरी में उनकी ओर से जोड़ा गया विरला शॉट है. आम तौर पर क्रिकेट की भाषा में माना जाता है कि सीधे बल्ले से स्ट्रेट शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज उम्दा शैली के होते हैं. इसी तरह से किसी बल्लेबाज के पास पुल या कट में से एक या दोनों शॉट लगाने की क्षमता हो तो वह नैसर्गिक प्रतिभा मानी जाती है.
Image
Caption
शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली की बात की जाए तो उनके पास कई तरह के उम्दा शॉट्स हैं. वह भी सीधे बल्ले से लंबे छक्के लगाना पसंद करते हैं और नयनाभिराम शॉट्स लगाते हैं. इसके अलावा वह आगे बढ़कर शॉट्स खेलते हैं और भरपूर ताकत का इस्तेमाल करते हैं. 23 साल के इस युवा के बल्ले से ऐसे और कई दुर्लभ शॉट्स निकल सकते हैं.
Image
Caption
शुभमन गिल के छक्के लगाने की क्षमता की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से हो रही है लेकिन लंबे समय से उन्हें पंजाब का नया युवराज सिंह भी कहा जा रहा है. गिल को कोविड लॉकडाउन के दौरान युवराज ने ट्रेनिंग भी दी थी. अगर दोनों की बल्लेबाजी शैली देखें तो कवर्स के ऊपर लगाए युवी के गगनचुंबी छक्के फैंस आज भी याद करते हैं. गिल के पास भी ऐसे शॉट्स खेलने की क्षमता हैृ. इसके अलावा जिस तरह से युवराज के शॉट्स में एक तरह की ताकत दिखती थी गिल के खेल में भी वह झलक दिखती है.
Image
Caption
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. 149 गेंदों में 208 रन बनाए और इसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के भी जड़े. 139.60 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी.