आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात की टीम ने अब तक 3 मैचों में से 2 में जीच दर्ज की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वहीं हैदराबाद की टीम ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं. ऐसे में एसआरएच को जीटी के खिलाफ जीत की उम्मीद होगी. हालांकि हैदराबाद में खूब चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि हैदराबाद की पिच रिपोर्ट कैसी है और यहां पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा.
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ही बने है. जब इस सीजन का पहला मैच इस मैदान पर खेला गया, तो एसआरएच ने 286 रन ठोक दिए थे. ऐसे में ये पिच बल्लेबाजों के लए जन्नत मानी जाती है. वहीं हैदराबाद की पिच गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान मानी जाती है. यहां पर खूब चौके-छक्के लगते हैं. ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल साबित होता है.
कैसे हैं मैदान के आंकड़े?
हैदराबाद में अब तक 78 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 मैचों में पहले बैटिंग करते हुए टीम ने जीते हैं. वहीं रनचेज करने वाली टीम ने 43 बार जीत दर्ज की है. इस मैदान पर 21 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बन गए था.
हैदराबाद की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा.
गुजरात की टीम
शुबमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SRH vs GT Pitch Report
SRH vs GT Pitch Report: गेंदबाजों के लिए 'कब्रिस्तान' है हैदराबाद, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट