डीएनए हिंदी: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) के एक्सीडेंट के बाद से फैंस और उनके परिचित जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. क्रिकेट जगत के सितारे भी युवा खिलाड़ी के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग, दिल्ली कैपिटल्स में उनके मेंटॉर रिकी पॉन्टिंग समेत फैंस और कई और खिलाड़ी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. बीसीसीआई भी लगातार पंत और उनके परिवार के साथ संपर्क में है.
वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, प्रिय ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. जल्द स्वस्थ हो जाओ.
Wishing dear @RishabhPant17 a super speedy recovery. Bahut hi Jald swasth ho jaao.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2022
यह भी पढ़ें: जलती कार में से शीशा तोड़ बाहर निकले ऋषभ पंत, खून से लथपथ देख इस शख्स ने बचाई जान
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर ने भी पंत के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं. पॉन्टिंग ने लिखा, ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहा हूं. उम्मीद है कि जल्दी से ठीक होकर वापस लौटोगे.
Thinking of @RishabhPant17. Hope you're on the mend and back on your feet soon 🙏
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022
टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने भी पंत के लिए दुआ की है और कहा कि अल्लाह सब अच्छा करेगा.
Get well soon bhai Allah sab thik karega @RishabhPant17 pic.twitter.com/5lyhmc8NUj
— Mohammad Shami (@MdShami11) December 30, 2022
दिल्ली कैपिटल्स ने भी पंत के लिए की दुआ. क्रिकेटर आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी करते हैं.
Thinking about Rishabh.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 30, 2022
Get well soon, Skip. 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
बीसीसीआई भी लगातार पंत के संपर्क में है
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से बीसीसीआई भी लगातार क्रिकेटर के संपर्क में है. सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बोर्ड ने पंत और उनके परिवार के साथ संपर्क किया है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और देहरादून में इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बोर्ड की मेडिकल टीम संपर्क में है. शुक्रवार तड़के पंत की तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उन्हें विंडो स्क्रीन तोड़कर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ चेहरा और ठंड से कांप रहे थे पंत, एक्सीडेंट के बाद का पहला वीडियो आया सामने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सहवाग से लेकर पोंटिंग तक, देखें किस-किस ने मांगी क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए दुआ