डीएनए हिंदी: ब्राजील के फैंस के लिए एक बेहद निराशाजनक खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में टीम का साथ बीच में ही छोड़ सकते हैं. नेमार को चोट लग गई है. इसके बाद उन्होंंने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक संदेश लिखा है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि उनकी चोट गंंभीर है और वे वर्ल्ड कप के बाकी मैचों के लिए टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे. नेमार के फीफा से बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है.
टखने में लगी चोट, लॉकर रूम में रोते हुए गए
फीफा वर्ल्ड कप में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी क्षणों में नेमार के दाहिने टखने में चोट लगी थी. जिसके टेस्ट हुए और फिर टीम होटल में उनका इलाज चला. टीम ने उनकी चोट के बारे में विस्तार में कोई जानकारी नहीं दी है. सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में नेमार के चोट लगी थी. उन्हें बेंच पर रोते हुए देखा गया और बाद में वो लॉकर रूम में चले गए. हालांकि बाद में नेमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कठिन मैच लेकिन जीत महत्वपूर्ण थी. टीम को बधाई. पहला कदम उठा लिया है. छह और बाकी है.'
लो अभी से लग गया पता कौन जीतेगा फीफा वर्ल्ड कप 2022, तस्वीरों में समझें पूरा खेल
फैंस को दिलाया ठीक होने का भरोसा
उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्वास रखें. विश्वास रखना जरूरी है कि सब ठीक होगा. अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है.' ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, 'नेमार इस विश्व कप में आगे और खेलेगा. मुझे यकीन है. चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे.'
वहीं ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है. उन्होंने हालांकि ये अभी भी साफ नहीं किया कि सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए नेमार उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
बाद में फेसबुक पर जताया बाहर होने का दर्द, आगे नहीं खेलने के संकेत
नेमार ने बाद में अपने फेसबुक हैंडल पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया, जिसमें ब्राजील के लिए अपना प्यार जाहिर किया. इसमें उन्होंने चोट लगने की भी जानकारी दी और वापसी का भरोसा भी जताया, लेकिन उनके शब्दों की भावुकता चोट के गंभीर होने का इशारा कर रही है. नेमार ने ब्राजीली लेंग्वेज में लिखा, यह जर्सी पहनने पर मुझे जो गर्व और प्यार महसूस होता है, उसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है. अगर भगवान ने मुझे जन्म लेने के लिए कोई देश चुनने का अवसर दिया, तो यह ब्राजील ही होगा. उन्होंने आगे लिखा, मेरे जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला. मुझे हमेशा अपने सपनों और लक्ष्यों का पीछा करना पड़ा.
इसके बाद नेमार ने फैंस को ताकीद करते हुए लिखा, कभी किसी का बुरा मत चाहो, बल्कि जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करना. आज का दिन मेरे कैरियर के सबसे कठिन पलों में से एक है... और फिर से एक विश्व कप में मुझे चोट लगी है. हां, यह खराब है, इससे दर्द होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मुझे वापसी का मौका मिलेगा, क्योंकि मैं अपने देश, अपने साथियों और खुद की मदद के लिए इसकी पूरी कोशिश करूंगा.
टीम इंडिया को मिला रफ्तार का बादशाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी गोली जैसी गेंद, देखें वीडियो
2014 में भी हो गए थे वर्ल्ड कप से बाहर
नेमार 2014 वर्ल्ड कप में भी चोटिल हुए थे. ब्राजील में खेले गए इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था. सर्बिया के खिलाफ मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार दूसरे हाफ में चोटिल हुए थे और 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया था. टिटे ने कहा, 'वो दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी. मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला.' लुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे. वो लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गए. स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Neymar jr injured during Brazil vs Serbia FIFA World Cup 2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022: ब्राजील को बड़ा झटका, नेमार चोटिल, भावुक संदेश से दिए आगे नहीं खेलने के संकेत?