भारत के कई स्टार क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलते हुए नजर आने वाले है. मुंबई और जम्मू और कश्मीर के बीच 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. जिसके स्क्वाड का ऐलान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कर दिया है. जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे.
जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुकाबलें में मुंबई की टीम सितारों से सजी हुई नजर आ रही है. जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
मुंबई के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई के स्क्वाड में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेय्यस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है.
ROHIT SHARMA RETURNS TO RANJI TROPHY AFTER 10 YEARS 🚀 pic.twitter.com/aRUg3r0LMG
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
भारत के कप्तान रोहित शर्मा पूरे 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच साल 2015 में खेला था. वही भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में धूम मचाते हुए नजर आएंगे. वही मुंबई की टीम में सरफराज खान जगह नहीं बना पाए. क्योंकि उनको बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के दौरान चोट लगी थी. जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए है.
वही
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा, स्क्वाड का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह