घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी करने से लिए फेमस शेल्डन जैक्सन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी था. मगर वो वहां पहचान नहीं बना पाए.
गुजरात के खिलाफ सौराष्ट्र के हारते ही शैल्डन जैक्सन ने संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुआ करती थी.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गजब का रिकॉर्ड
शैल्डन जैक्सन ने सौराष्ट्रा के लिए 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से 45.80 की औसत से 7283 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े. जैक्सन का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा और वो एक भी दोहरा शतक नहीं लगा पाए.
Sheldon Jackson retires from professional cricket after scoring close to 12,000 runs with 31 centuries across formats
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 11, 2025
Congratulations @ShelJackson27 for a brilliant career and wish you all the very best for your next innings! ❤️ pic.twitter.com/kmWi0tvBZe
वही लिस्ट ए में शैल्डन जैक्सन ने 2792 रन बनाए. जिसमें 9 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है. जहां जैक्सन का बेस्ट स्कोर नाबाद 150* रन रहा. वही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 84 मैचों में 1812 रन बनाए.
विकेटकीपिंग के लिए धोनी से हुई तुलना
घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर शेल्डन जैक्सन को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ए के दौरे के लिए टीम में चुना गया था. वह एक विश्वसनीय बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे.
जैक्सन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए विकेटकीपिंग भी किया करते था. उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए कई बार उनकी तुलना धोनी के साथ हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

21 शतक, 39 फिफ्टी...फिर भी टीम इंडिया में नहीं खेला बदकिस्मत खिलाड़ी, अब लिया संन्यास