चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले 3 देश पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेल रहे हैं. जिसके पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान टीम पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजों की खूब खबर ली गई. मैथ्यू ब्रीत्जके ने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
मैथ्यू ब्रीत्जके ने डेब्यू मैच में ही 150 रनों की पारी खेली दी. जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में नहीं कर पाया है. इसके साथ ही ब्रीत्जके ने 47 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.
डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास
मैथ्यू ब्रीत्जके साउथ अफ्रीका के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. मगर एकदिवसीय क्रिकेट में उनको पहली बार मैच खेलने का मौका मिला. जहां वो कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे.
37 रन के स्कोर पर बावुमा 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन मैथ्यू ब्रीत्जके डटे रहे और लगातार शॉट खेले. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक जड़ा और डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज डेसमेंड हेंस ने अपने डेब्यू मैच में 148 रनों की पारी खेली थी. जिस रिकॉर्ड को युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने 47 साल के बाद तोड़ दिया है.
ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 148 गेंदों पर 150 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके तुंरत बाद ही वो रन आउट का शिकार हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मैथ्यू ब्रीत्जके ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, डेब्यू मैच में तोड़ दिया 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड