डीएनए हिंदी: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में उलटफेर का सिलसिला जारी है. बुधवार को ग्रुप-ई में जर्मनी बनाम जापान (GER Vs JPN) मुकाबले में ऐसा ही उलटफेर हो गया. चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को जापान फुटबॉल टीम (Japan Football Team) ने आखिरी 15 मिनट में जबरदस्त खेल की बदौलत 2-1 से हराकर उसके बाहर होने की पटकथा लिख दी है. जर्मन फुटबॉल टीम (Germany Footbal Team) मैच के 75वें मिनट तक 1-0 से आगे चल रही थी और पूरी तरह से मैदान के हर कोने पर उसने अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन जापानी खिलाड़ियों ने अचानक ही गियर बदला और महज 8 मिनट के अंदर 2 गोल करते हुए जीत पर अपनी टीम का नाम लिखवा दिया.
History being made in front of our very eyes 🔥#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/dMe8EDUzTD
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
सब्सीट्यूट प्लेयर्स बने जापानी जीत के हीरो
जापानी जीत के हीरो रित्सु दोआन (Ritsu Doan) और ताकुमा असानो (Takuma Asano) बने. ग्रुप-ई वर्ल्ड कप मुकाबले (Group-E World Cup Clash) के 75वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. इसके बाद 83वें मिनट में ताकुमा असानो ने शानदार गोल के जरिये टीम को ऐसी बढ़त दिलाई, जिसे जर्मन टीम पार नहीं कर सकी. हैरानी की बात ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी जापान के मेन अटैक का हिस्सा नहीं थे. इन्हें कोच ने सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आजमाया था और उनका ये दांव पूरी तरह सफल साबित हुआ. जर्मनी के लिए इकलौता गोल आइके गुन्डोगॉन (İlkay Gündogan) ने मैच के 33वें मिनट में शानदार पेनाल्टी के जरिये किया था.
Case of missed opportunities for @DFB_Team_EN? 🤯 @LuisFigo thinks so 🤷♂️
— JioCinema (@JioCinema) November 23, 2022
Listen in to his 💭 on @Visa_IND Match Centre with @anantyagi_ on #JioCinema & #Sports18 📺📲#GERJPN #WorldsGreatestShow #FIFAWorldCupQatar2022 #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/bgL46eSB2h
ऐसे हुआ जापान का पहला गोल
जापान का पहला गोल उस समय आया जब लिवरपूल (Liverpool Club) के पूर्व स्ट्राइकर ताकुमी मिनानमिनो (Takumi Minanmino) ने बॉल को एक्रॉस द बॉक्स हिट किया, जिसे दुनिया के टॉप-10 सर्वकालिक गोलकीपरों में से एक मैनुएल नुएर (Manuel Neuer) गोलपोस्ट से महज इतनी दूर ही हटा सके कि वह आसानी से रित्सु दोआन की राह में आ गई. इसके बाद महज 4 मिनट पहले मैदान पर आने का मौका हासिल करने वाले दोआन को बॉल वापस गोलपोस्ट के अंदर भेजने में जरा भी जहमत नहीं उठानी पड़ी.
पढ़ें: FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और मेसी का टूटा दिल, सऊदी ने किया फीफा का सबसे बड़ा उलटफेर
दूसरे गोल की रही यह कहानी
जापान का दूसरा गोल उस समय आया, जब हवा में आई बॉल को एक अन्य सब्स्टीट्यूट ताकुमा असानो ने लपका और लगभग ओलंपिक चैंपियन जैसी दौड़ लगाते हुए बॉल को सीधे जर्मन नेट में हिट कर दिया. असानो की किक से निकलने के बाद बॉल के जर्मन गोलपोस्ट के अंदर छत में लगते ही खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium) मानो कतर में ना होकर जापान में पहुंच गया. जापानी समर्थकों के जश्न का शोर हर तरफ गूंज उठा. टचलाइन पर बैठी जापानी फुटबॉल टीम की रिजर्व स्ट्रैंथ भी जंगलियों की तरह जमीन पर लेट-लेटकर जश्न मनाने लगी.
TAKUMA ASANO helps script history 🙌
— JioCinema (@JioCinema) November 23, 2022
📽️ Watch the goal that gave @jfa_en their maiden win over @DFB_Team_EN 👏
Stay tuned to #JioCinema & #Sports18 for more upsets from the #WorldsGreatestShow 📈#GERJPN #FIFAWorldCupQatar2022 #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/pupKLBVquP
जर्मनी लगातार दूसरी बार हारा पहला मैच
जर्मनी अब लगातार दूसरे फीफा वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच हार चुका है. इससे पहले साल 2018 में भी मेक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हरा दिया था. इस हार के बाद जर्मनी को अब ग्रुप-ई में एक अन्य यूरोपियन दिग्गज स्पेन के साथ बाहर होने की लड़ाई का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें: FIFA World Cup मैच पर 'हिजाब विवाद' का साया, ईरान की टीम ने नहीं गाया राष्ट्रगान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA World Cup 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, जापान ने चार बार के वर्ल्ड चैंपियन Germany को चटाई धूल