भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके शुरुआती मैचों में राहुल कमाल का प्रदर्शन किया था. मगर सीरीज के आखिरी 2 मैचों में राहुल के बल्ले से फिर रन देखने को नहीं मिले.

पूरे 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. यही नहीं  भारत लगातार तीसरे बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई. केएल राहुल ने बीजीटी के बाद ही ये बड़ा फैसला लिया है. 

क्यों ले रहे क्रिकेट से ब्रेक 

स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद केएल राहुल क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे. वो विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सारे मुकाबलें में खेलते हुए नजर नहीं आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि यही बड़ी वजह हो सकती है. 

23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. जिसमें केएल राहुल खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं. इसपर उन्होंने अभी तक फैसला नहीं लिया है. 

कैसा रहा बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में प्रदर्शन 

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच के टेस्ट सीरीज की  10 पारियों 30.66  के औसत 276 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिले. पर्थ टेस्ट में राहुल ने 26 और 77 रन बनाए थे. वही पिंक बॉल टेस्ट में राहुल ने 37 और 7 रनों की पारी खेली. जबकि गाबा टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने शानदार 84 रनों पारी खेलते हुए दिखाई दिए थे. मगर दूसरी पारी में मात्र 4 रन ही बना सके. 

वही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 24 और 0 रनों की पारी खेली. सिडनी टेस्ट में भी राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आखिरी टेस्ट में उन्होंने 4 और 13 रन बनाए. 

केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ सकते है. उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए ये भूमिका निभाई थी. 
 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kl rahul requests break after border gavaskar series, we will miss vijay hazare trophy knockouts reports
Short Title
Kl Rahul: केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद लिया क्रिकेट से ब्रेक!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kl rahul
Date updated
Date published
Home Title

केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद लिया क्रिकेट से ब्रेक! नहीं खेलेंगे यह टूर्नामेंट

Word Count
384
Author Type
Author
SNIPS Summary
केएल राहुल ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद कुछ समय के लिए क्रिकेट ब्रेक लेने का फैसला किया है. जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 - 1 से हार का सामना करना पड़ा है.