डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की जंग में अपनी दावेदारी बरकरार रखने के लिए बैंगलोर को हराना जरूरी था. 112 रनों की बड़ी हार (RR Vs RCB) के साथ संजू सैमसन की टीम के आगे का सफर भी अब खत्म होता दिख रहा है क्योंकि 16 अंकों से कम में प्लेऑफ में पहुंचना इस साल संभव नहीं लग रहा है. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं.
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 10.3 ओवर में हुई ढेर
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी ने 112 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया. बैंगलोर की यह इस सीजन छठी जीत है.
यह भी पढ़ें: SRH Vs LSG मैच के दौरान दर्शकों ने पार की हर हद, कोच जोंटी रोड्स ने बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई
मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड
1) RR के चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके. यह इस सीजन में पहली बार हुआ है जब 4 खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
2) 59 रन आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा सबसे कम इनिंग टोटल है. इससे पहले 2009 में भी आरसीबी के सामने राजस्थान की पूरी टीम 58 रनों पर ढेर हो गई थी.
3) आईपीएल इतिहास में अगर सबसे कम इनिंग टोटल की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके बराबरी
4) राजस्थान के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
5) राजस्थान रॉयल्स की टीम के 10 खिलाड़ी एक भी छक्का नहीं लगा सके जबकि अकेले हैटमायर ने 4 छक्के उड़ाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RR Vs RCB: 112 रनों की हार के साथ राजस्थान रॉयल्स ने बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड, प्लेऑफ से भी पत्ता साफ