डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR Vs PBKS) के बीच मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से अश्निन ओपनिंग करने उतरे. यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनिंग जोड़ी को बदलने का यह फैसला बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है. कमेंट्री पैनल में भी एक्सपर्ट ने इस फैसले पर हैरानगी जताई है.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
संजू सैमसन की इस फैसले के पीछे जो भी सोच हो लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ और टीम को शुरुआत में ही दो झटके लग गए. अश्विन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
R. Ashwin opening the batting : #RRvsPBKS #PBKSvRR #RajasthanRoyals #IPL2023 pic.twitter.com/9yTa0xxsDX
— Nidhi Surana (@Nids_surana) April 5, 2023
यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: Ashwin ने फिर दिखाया पुराना रूप, वीडियो में देखें शिखर धवन को कैसे दी धमकी
कुछ फैंस को राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला पसंद नहीं आया है और इसकी आलोचना कर रहे हैं.
R Ashwin becomes first impact player who was already in playing XI. #IPL
— Silly Point (@FarziCricketer) April 5, 2023
यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: 28 गेंदों में जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, प्रभासिमरन सिंह की दिलेर पारी ने सबका दिल जीता
अश्विन ने कई बार अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन स्पिन ऑलराउंडर से ओपनिंग का यह फैसला फैंस को हजन नहीं हो सका.
R Ashwin is opening
— Devanshu Maheshwari (@tweets_devanshu) April 5, 2023
Bas yehi dekhna baaki reh gya tha#Ashwin #RRvsPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/MdGZDZ5z98
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
198 का लक्ष्य और ओपनिंग करने उतरे R Ashwin तो फैंस बोले, 'बस यही देखना बाकी रह गया था'