डीएनए हिंदी: ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR Vs GT) के मुकाबले में बाजी गुजरात ने मारी है. इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या की टीम के लिए प्लेऑफ की रेस आसान हो गई है तो दूसरी ओर केकेआर की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं. कोलकाता के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार 81 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने कुछ कमाल नहीं दिखाया. गुजरात ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया था 180 का लक्ष्य 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. इस पारी में रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार 81  रनों का योगदान दिया था लेकिन उनके अलावा और किसी बल्लेबाज ने संभलकर बल्लेबाजी नहीं की. यही वजह है कि अच्छी शुरुआत के बाद भी स्कोर 200 से ऊपर का नहीं जा सका. आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. पूरी टीम में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 20 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें: KKR Vs GT: गुरबाज ने निकाला गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का दम, फैंस तूफानी पारी पर हुए फिदा

गुजरात टाइटंस ने आसानी से पूरा कर लिया लक्ष्य 
गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रिद्धिमान साहा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने शानदारी पारी खेली और 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए. कप्तान हार्दिक पंड्या 26 रन ही बना सके. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर ने जीत की औपचारिकता पूरी की. दोनों ने तेजी से रन जोड़े और 17.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गए. मिलर ने 18 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन बनाए.  

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के लेटेस्ट फोटोशूट पर फैंस ने लिए विराट कोहली के मजे, 'हिटमैन के कदमों में है विराट का सपना'

विजय शंकर का तूफानी अर्धशतक 
विजय शंकर इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए संकटमोचक बने और शुभमन गिल और पंड्या के आउट होने के बाद ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में शंकर ने 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 212.50 का रहा. मिलर ने भी अपनी छोटी पारी में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 kkr vs gt gujrat won by 7 wickets Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans highlights
Short Title
KKR Vs GT: गुजरात टाइटंस ने लिया पिछली हार का बदला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR Vs GT Scorecard and Highlights
Caption

KKR Vs GT Scorecard and Highlights

Date updated
Date published
Home Title

KKR Vs GT: गुजरात टाइटंस ने लिया पिछली हार का बदला, अब ईडन गार्डंस में चटाई केकेआर को धूल