डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR Vs CSK) के बीच रविवार को ईडन गार्डंस में अहम मैच खेला जाएगा. चेन्नई के पास जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है जबकि केकेआर किसी भी तरह से लगातार पांचवी हार से बचने की कोशिश करेगी. मैच भी केकेआर के होम ग्राउंड पर हो रहा है और दर्शकों का भी अच्छा सपोर्ट रहेगा. नीतीश राणा के ऊपर बतौर कप्तान सही प्लेइंग 11 चुनना बड़ी चुनौती होगी. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के लिए कुछ चुनौती है और दोनों टीमों को अपनी कमजोरियों को इस मैच में दूर करना होगा. जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11.

CSK के लिए जीत इतनी आसान नहीं 
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है. हालांकि हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी नेअच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब टूर्नामेंट उस जगह पर पहुंच चुका है जहां पूरी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है. ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे के ऊपर ठोस शुरुआत की जिम्मेदारी रहेगी जबकि मध्य क्रम में अजिंक्य रहाणे, मोईन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर तेजी से स्कोरबोर्ड बढ़ाने की जिम्मेदारी रहेगी. स्पिन गेंदबाजी की अगुआई रवींद्र जडेजा करेंगे.

यह भी पढ़ें: KL Rahul और गौतम गंभीर पर मीम्स की बरसात, देखें यूजर्स की क्रिएटिविटी कहां-कहां तक पहुंच गई

KKR के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में करना होगा सुधार
केकेआर की चुनौती है कि इसके स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है. लिटन दास और जेसन रॉय आईपीएल से पहले तक अच्छी फॉर्म में थे और अब दोनों को जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन करना होगा. इन दोनों की जोड़ी पर टीम की पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके अलावा पिछले मुकाबले में सुनील नरेन भी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे थे जबकि तूफानी फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. पिछले मैच में उनके प्रदर्शन की आलोचना युवराज सिंह ने भी की थी. 

यह भी पढ़ें: चेन्नई लगाएगी जीत की हैट्रिक या KKR करेगी धांसू कमबैक, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू/मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IPL 2023 KKR VS CSK playing 11 ms dhoni rinku singh kolkata knight riders chennai super kings prediction 11
Short Title
IPL 2023: घर में जीत की लय पाने के लिए KKR को चुननी होगी CSK के खिलाफ सॉलिड टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR Vs CSK Playing 11
Caption

KKR Vs CSK Playing 11

Date updated
Date published
Home Title

घर में जीत की लय पाने के लिए KKR को चुननी होगी CSK के खिलाफ सॉलिड टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11