डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023 Final) के फाइनल मुकाबले से चंद घंटे पहले धोनी के करीबी माने जाने वाले अंबाती रायडू ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. रायडू के बारे में कहा जाता है कि धोनी उनके खेल को पसंद करते हैं और इसलिए उन्हें इस सीजन में भी काफी मौके मिले. हालांकि अब रायडू ने स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल में यह उनका आखिरी सीजन है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्लेइंग 11 में रायडू को जगह नहीं मिली है. फिलहाल बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू होगा.
सोशल मीडिया पर दी संन्यास की जानकारी
अंबाती रायडू ने पिछले साल भी संन्यास का ऐलान किया था लेकिन फिर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आईपीएल का यह सफर काफी लंबा रहा. पहले मुंबई इंडियंस और फिर सीएसके के लिए खेलना और कुल 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का सदस्य बनना बहुत सुखद अनुभव रहा. हालांकि अब सबको अलविदा कहने का वक्त आ गया है और इस बार कोई यूटर्न नहीं होगा.
2 great teams mi nd csk,204 matches,14 seasons,11 playoffs,8 finals,5 trophies.hopefully 6th tonight. It’s been quite a journey.I have decided that tonight’s final is going to be my last game in the Ipl.i truly hav enjoyed playing this great tournament.Thank u all. No u turn 😂🙏
— ATR (@RayuduAmbati) May 28, 2023
यह भी पढ़ें: MS Dhoni की लोकप्रियता के आसपास भी नहीं नजर आ रहा कोई, फाइनल में व्यूअरशिप के टूटेंगे रिकॉर्ड
IPL में ऐसा रहा है अंबाती रायडू का सफर
आईपीएळ में अंबाती रायडू के सफर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया है. रायडू को आईपीएल में तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर माना जाता है. 2023 मुकाबलों में उन्होंने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं. हालांकि रायूड के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके हैं. ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया था. अब देखना है कि खेल से संन्यास लेने के बाद वह भी अपने साथी खिलाड़ियों की तरह कमेंट्री की दुनिया से जुड़ते हैं या नहीं.
यह भी पढे़ं: IPL 2023: नवीन उल हक ने भयंकर झगड़े के बाद विराट कोहली को कहा सॉरी, जानें क्यों हुआ ऐसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 Final से पहले MS Dhoni के चहेते ने लिया संन्यास, गुजरात के खिलाफ बदलेगी CSK की प्लेइंग 11