डीएनए हिंदी: भारत पाकिस्तान मैच को लेकर टॉस हो चुका है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा कई अहम रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. रोहित और विराट जोड़ी पार्टनरशिप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के साथ ही छक्कों और विराट के 13000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड तक भी पहुंच सकते हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज रोहित और विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ क्या क्या तूफान करते नजर आते हैं.
सबसे पहले बात विराट कोहली की करें तो अगर विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाते हैं तो वो वनडे करियर में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे.अगर वे ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह सबसे कम पारियों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. विराट कोहली सिर्फ 267 पारियों में यह कारनामा कर लेंगे. सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 321 पारियां लगी थीं.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
रोहित तोड़ सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड्स
इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित इस मैच में अगर 5 छक्के मारते हैं तो वे एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच सकते हैं. रोहित इस मौके पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. शाहिद के नाम 26 छक्के हैं. रोहित 5छक्के लगाकर 27 तक पहुंच सकते हैं. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने से महज 78 रन दूर हैं. ऐसे में रोहित अगर टिक गए तो वे इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- आज बाबर तोड़ देंगे विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने हैं 100 रन
पार्टनरशिप के सबसे तेज 5000 रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली पार्टनरशिप में भी एक रिकॉर्ड बना सकते हैं. अगर दोनों इस मैच में साथ में दो रन भी बना लेते हैं तो वनडे के इतिहास में रोहित और कोहली की जोड़ी 5000 रन के आंकड़े को पार करने वाली सबसे तेज पार्टनरशिप वाली जोड़ी होगी. बता दें कि दोनों अब तक 85 वनडे पारियों में 4998 रन बना चुके हैं. ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से भिड़ने के पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, छिन गई वनडे की बादशाहत
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में बस कुछ मिनटों का वक्त बचा है. कोलंबो में आज दोनों के बीच एशिया कप के सुपर फोर राउंड का मुकाबला खेला जाना है जिसको लेकर फैंस का जोश आसमान पर पहुंच चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देगी रोहित-विराट की जोड़ी, बस करना है ये कमाल