भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच कल यानी रविवार 9 फरवरी को खेला जाना है. ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला वनडे 4 विकेट से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. वहीं दूसरा वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि कटक स्टेडियम में टीम इंडिया 18 साल से एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. वहीं अब टीम दूसरा वनडे जीतकर लगातार 8वां मुकाबला अपने नाम कर सकती है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के कटक मैदान पर कैसे आंकड़े हैं.
कैसे हैं कटक में टीम इंडिया के आंकड़े
बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने पिछले 7 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 24 जनवरी 2007 के बाद से 2018 साल से एक भी मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर टीम इंडिया 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी. वहीं कटक स्टेडियम का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. 17 जनवरी 1982 में टीम इंडिया ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी.
कटक में इंग्लैंड का शानदार है रिकॉर्ड
बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के भी शानदार आंकड़े हैं. इंग्लैंड ने इस मैदान पर अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. टीम ने एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला है. इंग्लैंड के भारत के खिलाफ 3 मैच जीते है और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच जीते हैं. भारत ने इंग्लैंड को 2 मुकाबले हराए हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया कटक में अपनी बादशाहत कायम रखी है या नहीं.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.
इंग्लैंड- फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ और जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें- BCCI ने तैयार किया सुपर प्लान, हर फॉर्मेट में होगा अलग कप्तान; विराट कोहली को फिर मिलेगी टेस्ट कप्तानी?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम इंग्लैंड
कटक में नहीं है टीम इंडिया का तोड़, 18 साल से नहीं हारी एक भी मैच; हैरान कर देंगे आंकड़े