आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज यानी मंगलवार 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के सभी तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल एक मैच की पूरा खेल सकी. क्योंकि टीम के दो मुकाबले बारिश में धुल गए थे. वहीं अब दोनों ही टीमें फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए हरमुमकिन कोशिश करने वाली है, जिससे ये मैच रोमांचक हो सकता है. हालांकि पहले सेमीफाइनल के लिए आप अपनी यहां से परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक भारत को एक भी मैच नहीं हराया है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है क्योंकि टीम इंडिया का दुबई में अच्छा अनुभव है. भारतीय खिलाड़ी दुबई को पिच को अच्छी तरह से समझ गए हैं. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टॉस अहम भुमिका निभा सकता है.
भारत-ऑस्ट्रेलया की ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- ट्रेविस हेड
- उपकप्तान- विराट कोहली
- विकेटकीपर- जोश इंग्लिश
- ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल
- बल्लेबाज- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ
- गेंदबाज- मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
ट्रेविस हेड (कप्तान), विराट कोहली, जोश इंग्लिश, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, स्टीव स्मिथ, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल में Ind Vs Aus और SA Vs NZ, 10 साल पहले बना था ऐसा संयोग, भारत को मिली थी मायूसी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS Dream11 Prediction.
पहले सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, यहां से चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11