डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) का पहला मुकाबला तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गया. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार वापसी देखने को मिली तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कई कीर्तिमान स्थापित किए तो अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी अपने टेस्ट करियर का हाई स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अच्छी एक ही खबर आई. नागपुर में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने शानदार गेंदबाजी की और 10 में से 7 विकेट उन्होंने अपने नाम किए. भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैदान पर फिर दिखा Rohit Sharma का गुस्सा, कैमरामैन की इस हरकत से हुए नाराज
𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿! #TeamIndia 🇮🇳 win by an innings & 1️⃣3️⃣2️⃣ runs and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the series 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
What a start to the Border-Gavaskar Trophy 2023 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jCVDsoJ3i6
भारतीय टीम के स्टार और दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर ने इस मैच के बाद उन लोगों को क्रेडिट दिया, जिन्होंने उनकी वापसी को यादगार बनाने में मदद की. रवींद्र जाडेजा को जब प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तो उन्होंने प्रेजेंटेटर से बात करते हुए कहा, "विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं अपने स्किल्स पर काम कर रहा था जब एनसीए में था. एनसीए स्टाफ, ट्रेनर, कोच जिन्होंने भी मेरे साथ काम किया मैं सब का शुक्रिया करता हूं. इस पिच पर कुछ बॉल घूम रही थी और कुछ नहीं, मैं सही एरिया में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप खेलने की कोशिश में थे और मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. मैं बल्लेबाजी को सीधे बल्ले से ही खेलना जारी रखना चाहता हूं. जितना योगदान दे सकूं उतना देना चाहता हूं".
रोहित ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ
शतकों के सूखे को खत्म करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन के काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा, "इस तरह की सीरीज में एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है. मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं. हां दुर्भायपूर्ण तौर पर मैं चोट की वजह से कुछ टेस्ट नहीं खे सका, वापसी करके खुश हूं और यागदान देकर खुश हूं. कोविड की वजह से इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मिस किए और फिर चोट की वजह से बांग्लादेश में नहीं खेला. मैंने जब से ओपनिंग शुरू की है, उस पर काम किया है कि बल्लेबाजी के समय क्या मुझे क्या परेशानी हो सकती है.' कप्तान ने तेज गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा, "शमी और सिराज हमारे लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं. इसके बाद बल्लेबाजों ने अच्छा किया और बाद में स्पिनरों का दबदबा रहा".
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जडेजा ने माता-पिता, पत्नी को छोड़ इन्हें दिया धांसू परफॉर्मेंस का क्रेडिट, बोले ‘अब अच्छा लग रहा’