डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज तिरुवनंतपुरम (Thiruvanathapuram) के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (IND vs SL Greenfield Stadium) में श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज का आखीरी मैच (IND vs SL 3rd ODI) खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. द्विपक्षीय सीरीज में धमाल करने वाली भारतीय टीम आईसीसी (ICC) या मल्टी नेशन इवेंट में कुछ खास नहीं कर पा रही है. एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कप्तान पर सलाव उठे. अब लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने भी भारतीय कप्तानी के बारे में अपना राय रखी है.
IND vs SL: तिरुवनंतपुरम में भारतीय गेंदबाज फिर बरपाएंगे कहर, जानें फ्री में कहां और कैसे देखें लाइव
दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक एंडी फ्लावर का मानना है कि केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं. राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. कुछ समय पहले तक उन्हें तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में पुरानी शैली की बल्लेबाजी के कारण वह भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. आईपीएल में अपनी टीम को पहली ही भागिदारी में चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक पंड्या टी20 में भारत के कप्तान बन गए हैं.
बांग्लादेश में टी20 लीग खेलने हैलीकॉप्टर से पहुंचा पाकिस्तानी क्रिकेटर, मैच में कटा ली नाक
फ्लावर ने कहा कि राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी स्किल हैं और वह बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. फ्लावर ने कहा, "केएल राहुल एक शानदार बल्लेबाज हैं. मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. मैं पहली बार उनसे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे. मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं.’’ कप्तान के तौर पर हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, " मेरा मानना है कि राहुल अच्छा कप्तान साबित होगा. मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उन के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल या पंड्या में से कौन है बेस्ट कप्तान, जानें क्या कहते हैं दिग्गज एंडी फ्लावर