डीएनए हिंदी: सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) भारत के सफलतम और लोकप्रिय फुटबॉलर में से एक माने जाते हैं. वह टीम की कप्तानी भी करते हैं और बेंगलुरु एफसी के भी कप्तान हैं. बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि छेत्री के पिता भी एक फुटबॉलर रहे हैं और उनकी मां ने भी नेपाल के लिए फुटबॉल खेला है. सुनील के नाम अंतर्राष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड है और इस मामले में लियोनेल मेसी भी उनसे पीछे हैं. छेत्री के नाम कुल 84 गोल हैं और वह लियोनेल मेसी और महान फुटबॉलर पेले जैसे स्टार्स से भी आगे हैं. 

फुटबॉलर नहीं बनना चाहते थे छेत्री
सुनील छेत्री के बारे में एक दिलचस्प बात कम ही लोगों को पता है कि वह कभी पेशेवर फुटबॉलर नहीं बनना चाहते थे. छेत्री ने खुद स्वीकार किया है कि वह शौकिया तौर पर फुटबॉल खेलते थे ताकि किसी अच्छे कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन हो जाए. 

भारत के महानतम फुटबॉलर माने जाते हैं छेत्री

सुनील के पिता आर्मी में थे और उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने का मौका मिला था. फुटबॉल उन्होंने शौकिया खेलना शुरू किया था लेकिन उनके शुरुआती कोच ने उन्हें फुटबॉलर बनने के लिए प्रेरित किया था. 

यह भी पढे़ं: लिटिल फैन को भगा रहे थे गार्ड, मेसी ने जो किया उसे देखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे, देखें वीडियो

सुनील छेत्री की 5 बड़ी उपलब्धियां 
1) भारत के टॉप गोल स्कोरर हैं, 84 गोल का रिकॉर्ड
2) अंतर्राष्ट्रीय गोल स्कोरिंग चार्ट में छेत्री पांचवें नंबर पर हैं
3) स्टार फुटबॉलर को विरासत में मिली है खेल प्रतिभा, मां-पिता दोनों फुटबॉलर रह चुके हैं
4) साल 2019 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था 
5) 2021 में खेल रत्न मिला था और 2011 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. 

(आंकड़ों में भविष्य में बदलाव हो सकता है)

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में दर्ज की बड़ी जीत, जान लें इस मैच की सारी हाइलाइट्स    

कभी फैंस के सामने हो गए थे भावुक 
सुनील छेत्री भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता के लिए लगातार काम करते रहे हैं. एक इमोशनल वीडियो जारी करके उन्होंने फैंस से अपील की थी कि फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम जरूर पुहुंचे. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था. 

छेत्री उन खिलाड़ियों में से हैं जो देश में स्पोर्ट्स संस्कृति की बात करते हैं. 37 साल के इस फुटबॉलर की फिटनेस युवा खिलाड़ियों को मात देती है और वह रोज एक्सरसाइज, प्रैक्टिस के साथ अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Happy Birthday Sunil Chhetri unknown Facts About Indian National Football Team Captain
Short Title
भारत के मेसी सुनील छेत्री के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunil Chhetri
Caption

Sunil Chhetri 

Date updated
Date published
Home Title

HBD Sunil Chhetri: भारत के मेसी कहे जाने वाले सुनील छेत्री के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप!